Saving bank account close application in hindi

Saving bank account close application in hindi

सेवा में,

श्रीमान बैंक प्रबंधक महोदय
(अपनी शाखा का नाम लिखें)
(अपने गांव/शहर का नाम लिखें)

विषय :– बचत खाता बंद करवाने हेतु।

महोदय,

निवेदन है कि मेरा नाम _ (अपना नाम लिखें) है, आपकी बैंक शाखा_ (बैंक शाखा का नाम लिखे) में मेरा बचत खाता है। जिसका अकाउंट नंबर___ (आपका अकाउंट नंबर लिखें) यह है। मै अपने व्यक्तिगत कारण से अब इस खाते को और इस्तेमाल नहीं करना चाहता हूँ।

इसलिए आपसे निवेदन है कि आप मेरे बचत खाते को बंद करने की कृपा करे और मेरे खाते की शेष राशी मुझे नकद / या मेरे इस बैंक खाते ( AC /N लिखें और IFSC ) में देने की कृपया करे।

दिनांक__ प्रार्थी का नाम __
खाता संख्या-
मोबाइल नं। _

पता __

हस्ताक्षर

बैंक खाता बंद करने के लिए जरूरी दस्तावेज|

अगर आप अपना बैंक खाता बंद कराना चाहते हैं तो आपको अपने बैंक Bank Account Close Application के साथ में निम्नलिखित दस्तावेज जमा करने होंगे इसके बाद ही आपका बैंक खाता बंद किया जाएगा|

  • ✅ बैंक पासबुक
  • ✅ एटीएम कार्ड
  • ✅ चेक बुक
  • ✅ क्रेडिट कार्ड
  • ✅ आधार कार्ड
  • ✅ पैन कार्ड

Note- अगर आपने अपनी बैंक से एटीएम कार्ड चेक बुक नहीं ली है या आपने क्रेडिट कार्ड नहीं लिया है तो आपको यह दस्तावेज देने की आवश्यकता नहीं है आपको केवल वही दस्तावेज बैंक को जमा करने होंगे जो आपने बैंक से खाता खुलवा के समय प्राप्त किए थे|

Leave a Comment