Application to transfer money to another bank account after account closure
सेवा में,
श्रीमान बैंक प्रबंधक महोदय
(अपनी शाखा का नाम लिखें)
(अपने गांव/शहर का नाम लिखें)
विषय :– बचत खाता बंद करवाने हेतु।
महोदय,
निवेदन है कि मेरा नाम _ (अपना नाम लिखें) है, आपकी बैंक शाखा_ (बैंक शाखा का नाम लिखे) में मेरा बचत खाता है। जिसका अकाउंट नंबर___ (आपका अकाउंट नंबर लिखें) यह है। मै अपने व्यक्तिगत कारण से अब इस खाते को और इस्तेमाल नहीं करना चाहता हूँ।
इसलिए आपसे निवेदन है कि आप मेरे बचत खाते को बंद करने की कृपा करे और मेरे खाते की शेष राशी मेरे इस बैंक खाते ( AC /N लिखें और IFSC ) में देने की कृपया करे।
दिनांक__ प्रार्थी का नाम __
खाता संख्या-
मोबाइल नं। _
पता __
हस्ताक्षर